google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरहादसा

तोलियासर भैरु जी मे लगी भयंकर आग

बीकानेर। शुक्रवार सुबह क्षेत्र के गांव तोलियासर से। यहां विश्व प्रसिद्ध तोलियासर भैंरूजी मंदिर में देर रात करीब 2 बजे आग लग गयी। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य मंदिर में प्रवेश द्वार के बाईं ओर सीढिय़ों के पास मंदिर के चढ़ावे में आने वाले नारियलों का ढेर लगा हुवा था और देर रात उनमे आग लग गई। रात 2 बजे बाद साबुत नारियल जलने से आने वाली धमाकों की आवाज से ग्रामीणों व पुजारी को आग लगने का पता चला। तभी से आग पर काबू का प्रयास किया जा रहा है और मौके पर की फायरब्रिगेड जुटी हुई है। सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह, बड़ी संख्या में ग्रामीण ओर
पुजारी सहित मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालु भी आग पर काबू का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन नारियलों में आग लगातार धधक रही है और भयंकर धुंए से मंदिर में प्रवेश भी मुश्किल हो रहा है।

Back to top button