google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

जोधपुर विद्युत वितरण निगम कर्मचारी मजदूर संघ संबंध भारतीय जनता मजदूर मंच की नुक्कड़ सभा गंगानगर में संपादित

THE BIKANER NEWS. जोधपुर विद्युत वितरण निगम कर्मचारी मजदूर संघ संबंध भारतीय जनता मजदूर मंच की नुक्कड़ सभा गंगानगर में संपादित की गई जिसमें कई मुद्दे सामने आए कुछ समस्याओं का समाधान तुरंत कर दिया गया और कुछ समस्याओं को आगे प्रबंध निदेशक मोहल्ले को एवं सचिव प्रशासन को भेजने का प्रस्ताव पारित हुआ l

इसी क्रम में गंगानगर के अध्यक्ष अभियंता श्री लाभ सिंह मां द्वारा कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित करना सामने आया है जबकि श्रीमान 7 महीने के बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं और और लगातार कर्मचारियों को परेशान एवं प्रताड़ित करते आ रहे हैं इसके लिए भी माननीय प्रबंधन दर्शन महोदय को पत्र द्वारा अवगत कराया जाएगा ऐसा निर्णय लिया गया है और यह भी निर्णय लिया गया है कि किसी भी कर्मचारी को या किसी भी श्रमिक या कर्मचारी को कोई परेशानी हो उसके लिए संगठन हमेशा तैयार रहेगा और हमेशा ही संगठन के द्वारा बताए गए कार्यों को करने में तात्पर्य रहेंगे l

दूसरी बात यह हुई की जो लोग अधिमंता पर लगे हुए हैं कर्मचारी जो की तकनीकीहै और उनका कोर्ट द्वारा निर्णय हुआ हुआ है कि उन्हे सीऐ ।। या कनि ,लि,उसे पर भी विचार विमर्श किया गया और उसके लिए श्रीमान सचिन प्र jodhpur.com से बात की जाएगी बात करके उन 50 कर्मचारियों का भी संभव तक जो कोर्ट में निर्णय हुआ उनके अनुसार CA सेकंड के लिए प्रयास किया जाएगा साथ ही अगला अधिवेशन श्रीगंगानगर में करवाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button