दाऊजी रोड पर देर रात दुकान के ताले टूटे, दो लाख नगद और सामान चोरी

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 28 फरवरी, बीकानेर में चोरी की वारदातें रूकने का नाम नही ले रही है। पहले तो सुने और बंद पड़े घरो को चोर निशाना बना रहे थे लेकिन अब शहर के व्यस्तम बाजार में बनी दुकान में भी किये हाथ साफ।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सबसे व्यस्तम बाजार दाऊजी रोड पर एक दुकान का कल देर रात चोरो ने ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया है।
दाऊजी रोड पर गणेश आयरन स्टोर बिल्डिंग मेटेरियल की होलसेल की दुकान है ।जिसमे कल रात ताले तोड़ कर करीब 2 लाख रुपये नगद और लाख रुपये से ज्यादा का सामान चुरा ले गये है।
दुकान संचालक ने बताया की बुधवार सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने के लिए पहुचा तो देखा दुकान के ताले टूटे है। उसने फ़ोन पर सूचना की और जब मैने आकर देखा तो अंदर गल्ले में पड़े दो लाख रुपये गायब थे और दुकान का सामान भी ले गए चोर जिसकी कीमत एक लाख के आसपास है।
मालिक ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।पुलिस जांच में जुटी।