दिनदहाड़े घर में घुस कर की मारपीट और लज्जा भंग,मामला दर्ज

THE BIKANER NEWS.बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े घर में घुस आए बदमाशों ने मारपीट करते हुए महिलाओं के साथ बदसलूकी कर उनकी लज्जा भंग की। इस मामले में आठ जनों को नामजद किया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि शराब के नशे में धुत्त होकर आरोपियों ने उसकी दुकान के आगे पहुंचकर गाली-गलौच की। इसका विरोध किया। आरोपी वहां चले गए, किंतु कुछ देर बाद ही एकराय होकर आरोपियों ने उसके घर में घुसकर डंडों से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने उसके व उसके परिवार की महिलाओं के बाल खींचे तथा लज्जा भंग की। बीचबचाव करने पहुंचे सास-ससुर के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी गंगाशहर निवासी फिरोज पुत्र पप्पू खां, सलीम पुत्र मुश्ताक खां, राजू पुत्र हाजी खां, राजू पुत्र गुल्लू खां, सलमा पत्नी हाजी खां, नजरी बानों पत्नी मुश्ताक खां व जरीना बानो पत्नी राजू खां के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।