breaking newsदेशहादसा
दिल्ली के मुखर्जी नगर की कोचिंग में आग:तीसरी मंजिल से तारों के सहारे नीचे उतरे स्टूडेंट्स, कुछ ने कूदकर जान बचाई:-देखे वीडियो

दिल्ली :-देश की राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की संस्कृति कोचिंग सेंटर में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गयी।ऐसे वहां स्टूडेंट्स में अफरातफरी मच गई।जान बचाने के लिए स्टूडेंट्स तीसरी मंजिल से तार के सहारे नीचे उतरते दिखे।कुछ ने खिड़कियों और बालकनी से कूदकर जान बचाई।हादसा बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में हुवा।मिली जानकारी के अनुसार आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।जिस सेंटर में आग लगी है वहा 200 छात्र मौजूद थे।सेन्टर में कोई फायर एग्जिट भी नही बना था जिसे छात्राओं को कूदकर जान बचानी पड़ी।हालांकि दमकल ने समय पर पहुच कर आग पर काबू पा लिया है।हादसे में तीन चार छात्र घायल हुवे है जिनको अस्पताल ले जाय गया है
देखे वीडियो 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
