google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsझट-पट

त्योंहार के दिन और प्रशासन लापरवाह देखे वीडियो: वार्ड पार्षद सुधा आचार्य


त्योंहार के दिन और प्रशासन लापरवाह
श्रीमती सुधा आचार्य पार्षद वार्ड संख्या दो

THE BIKANER NEWS

मुरलीधर व्यास नगर में करमीसर फांटा से करमीसर गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क है वहां पर पिछले 5 दिन से पाइप लाइन और सीवरेज दोंनो लाइने फूटी हुई है प्रशासन को लगातार संपर्क किया जा रहा है काम नहीं हो रहा है जनता गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। मुझसे यह कहा गया कि नगर निगम से मशीन मंगवा कर पहले इस खड्डे में जो गंदा पानी है उसको निकलवाए ।नगर निगम के द्वारा मशीन भेज दी गई पानी भी निकलवा दिया गया लेकिन फिर भी और जलदाय विभाग दोनों ही सुनी अनसुनी कर रहे हैं अभी नहीं कल आएंगे अभी यह हो गया वह हो गया ध्यातव्य है कि और पानी वितरण करने वाली लाइन दोनों एक दूसरे के ऊपर है और दोनों ही टूटी हुई है यह त्योंहार का अवसर और यह प्रशासन की लापरवाही जनता जाए तो कहां जाए कि से फरियाद करे कि से न्याय की उम्मीद करें कौन सुनेगा जनता की बात बीकानेर वासियों के समझ से परे है। अभी शाम के लगभग 5:15 बज रहे हैं गत 24 घंटे से सतत प्रयास किए जा रहे हैं परंतु न तो नगर विकास न्यास और ना ही जलदाय विभाग है दोनों ही विभागों कोई भी पदाधिकारी अभी तक इस समस्या को देखने तक नहीं आए हैं,,,, क्यों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button