
THE BIKANER NEWS बीकानेर से चौथी बार सांसद अर्जुनराम मेघवाल को केंद्रीय कानून राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को बीकानेर भाजपा जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुछ भेंट कर बधाई दी। मंडल महामंत्री अनिल हर्ष ने बताया कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और गजेन्द्रसिंह शेखावत के निवास पर बीकानेर भाजपा नेताओ ने मिलकर बधाई दी और अर्जुनराम मेघवाल पर फिर भरोसा जताने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इस अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य, महामंत्री तरुण स्वामी,मंडल महामंत्री अनिल हर्ष,विजय उपाध्याय, जितेन्द्र राजवी ,मुकेष पंवार, शिव शंकर, सुमन छाजेड, प्रमिला गौतम,इन्द्रा व्यास, सुषमा बिससा,भारती अरोडा,सुमन शेखावत, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l