दिल्ली से आये एआईसीसी के वरिष्ठ पदाधिकारी की राजकुमार किराडू से मुलाकात बनी चर्चा का विषय

THE BIKANER NEWS:बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बुलाकी दास कल्ला को टिकट मिलने के बाद से ही कांग्रेस नेता राजकुमार किराड़ू पार्टी के इस फेसले से काफी नाराज है और खुल कर विरोध दर्शा भी रहे है।इस बात को लेकर दिल्ली से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी आज बीकानेर पहुंचे और उन्होंने किराडू से चर्चा की खबर है कि यह पदाधिकारी स्थानीय कुछ नेताओं के साथ आज सुबह जस्सूसर गेट के बाहर स्थित राजकुमार किराड़ू के निवास पर पहुंचे। इन नेताओं के बीच आपस में क्या बात हुई इसकी तो हालांकि कोई पुष्टि नहीं हुई लेकिन कयास यही लगाया जा रहा है कि किराड़ू को मनाने की कोशिशें खूब हुई।
यह भी पता चला है कि एआईसीसी के पदाधिकारी को भी किराड़ू ने अपने निर्णय पर अड़े रहने के संकेत दिए हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से लगातार दसवीं बार डॉ. कल्ला का टिकट रिपीट करने के बाद से राजकुमार किराड़ू पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। आज शाम छह बजे वे गोकुल सर्किल स्थित सूरदासाणी बगेची में अपने समर्थकों के साथ बैठक भी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में वे अपने समर्थकों से सलाह मशविरा कर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।