दिव्यांग पैरा स्पोर्ट के खिलाड़ियों को करवाया देव दर्शन और भ्रमण
THE BIKANER NEWS:- आज दिव्यांग पैरा स्पोर्ट के खिलाड़ियों को नाल माजीसा महाराज के मंदिर के दर्शन किए और भोजन की व्यवस्था नानूराम जी के पुत्र नवरतन जी गुलगुलिया के यहां पर रखी गई और गांव के किशोर मंडल द्वारा अजय व्यास ने दिव्यांग पैरा सपोर्ट के खिलाड़ियों को फ्रूट नाश्ता हेल्थी डाइट बच्चों को दी और नाल में स्थित फन वर्ल्ड के मालिक गहलोत जी ने बच्चों को निशुल्क अपने फन वार्ड में भ्रमण किया और अलग तरह के झूलों का आनंद लिया। अजय व्यास का इन बच्चों को देखकर उनका हृदय इतना परिवर्तन हुआ कि, किशोर मंडल के सभी कार्य कर्ता जो भी वहां पर आए वो सभी ने बच्चों के साथ सारा दिन भ्रमण किया और उन्होंने उन बच्चों के साथ खाना खाया ।बच्चों को अत्यंत खुशी महसूस कराई। और उनका स्वागत भी किया और उन्होंने एक संकल्प भी लिया की नाल गांव के दिव्यांग बच्चो को हम भी पैरा ओलंपिक के बारे में बताएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे ।
बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सअप ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇