breaking newsजुर्मबीकानेर
दीवार तोड़ कर ईंटे चोरी कर झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

THE BIKANER NEWS बीकानेर । प्लॉट पर बनाई दीवार को तोड़कर ईंटे चोरी कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में धानुका भवन रानी बाजार निवासी अमित पुत्र चिरंजीलाल ने जेएनवीसी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि मेरे, मेरे भाई व मेरे भेतीजे के पट्टेशुदा प्लॉट पर खींची दीवार को आरोपियों ने तोड़ दी तथा ईंटे चोरी कर ले गए। आरोप है कि आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित मदन मेघवाल व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।