breaking newsजुर्मबीकानेर
दुकान पर काम करने वाले ने किया हजारो का माल पार

बीकानेर | दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी द्वारा ही सामान पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोतवाली थाने में अकरम भाटी ने हामिद नाम के सख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना विजया शॉपिंग मॉल के पास 13 जुलाई की शाम को 6 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी कपड़े की दुकान है। जहां पर आटोपी युवक भी काम करता है। 13 जुलाई की शाम को जब प्रार्थी दुकान में नही था तो आटोपी” उसकी दुकान से कपड़े के दो पार्सल बिना बताएं ले गया। जो कि हजारों रुपए के थे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।