breaking newsबीकानेर
कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

THE BIKANER NEWS बीकानेर। 11 केवी के रख-रखाव के लिए 17 नवम्बर को प्रात: 08 से 11 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी। विभाग के अनुसार कल उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (एग्रे कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (एग्रे कनेक्शन), उदयरामसर कृषि का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। वहीं सुबह 8 बजे से 10 बजे तक वैशाली पुरम, 220 केवी जीएसएस (बैक साइड एरिया), द्वारकापुरी, तिलक नगर का कुछ हिस्सा, पी.एच.ई.डी. नंबर 1, विष्णु नगर, पूर्णाराम भट्टा, बीएसएफ का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।