बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चुनाव में डॉ राजीव सोनगरा की हुई जीत

THE BIKANER NEWS:-दंत चिकित्सक डॉ जितेंद्र आचार्य ने बताया कि सोमवार को बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट(BOM) सदस्य पद- राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर के चुनाव संपन्न हुए। जिसमे
डॉ राजीव सोनगरा भारी मतो से विजयी हुए।जिसका शपथ ग्रहण बुधवार को किया जाएगा । बोर्ड मे इनका कार्यकाल 3 वर्षों का रहेगा।डॉ राजीव सोनगरा RUHS-दंत विज्ञान महाविद्यालय एव चिकित्सालय मे सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हे।डॉक्टर सोनगरा ने बताया कि चिकित्सा शिक्षकों कि मागो को सकरातमक रूप से बोर्ड के समक्ष रखा जायेगा एवमः लंबित मागो को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। सदस्य के रूप में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक ,वित्तीय एव प्रशासनिक मामलों में अहम भूमिका रहेगी ! डॉ राजीव सोनगरा बीकानेर के ही निवासी है ।
बीकानेर की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक से