देर रात सड़क पर आवारा पशु से टकराने के बाद कार पलटी,दो की मौके पर ही मौत,घायलो का ट्रोमा सेंटर में चल रहा है इलाज

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 19 अगस्त:- रविवार देर रात सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर -नापासर रोड पर रुपनाथ मंदिर के पास आवारा पशु बैठे थे जिसकी चपेट में आने के कारण एक कार सड़क पर कई बार पलट गई। जिसमे सवार नाबालिग सहित दो जनो की मौत हो गई।घटना की जानकारी पुलिस को काफी देर बाद मिलने पर पहुची मौके पर। इनमें से दो की मौत हो गई। कार में सवार धर्मेंद्र जाट (18) पुत्र रामदयाल जाट और शिवकरण जाट ( 17 ) पुत्र रामनिवास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दो अन्य घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। नापासर पुलिस को सुबह करीब 4 बजे घटना के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना किया गया। पुलिस अब ट्रोमा सेंटर में है, जहां दो का इलाज चल रहा है। दो मृतकों
का शव मॉर्च्यूरी में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम होगा।