देवीकुंड सागर में दंडी स्वामी श्रीधरानंद जी सरस्वती द्वारा भागवत कथा एवं रासलीला का आयोजन तीन मार्च से
Mar 1, 2025, 20:25 IST
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर,1मार्च।श्रीमद्भागवत कथा एवं रासलीला का भव्य आयोजन तीन मार्च सोमवार से देवीकुंड सागर स्थित कल्ला कोठी में किया जाएगा। करपात्री स्वामी निरंजन देव तीर्थ कीर्ति प्रन्यास,राम लक्ष्मण भजनाश्रम के अधिष्ठाता दंडी स्वामी श्रीधरानंद जी सरस्वती के श्रीमुख से वाचित भागवत कथा के अतिरिक्त वृंदावन से आई रासलीला मंडली द्वारा प्रतिदिन अलौकिक रंगारंग रासलीला आयोजित होगी। कथा व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि श्रीधरानंद जी सरस्वती हाल ही में कुंभ से पधारे हैं और बीकानेर तथा समूचे इलाके के शिष्यों के आग्रह पर भागवत कथा का आयोजन स्वीकृत किया है। उन्होंने बताया कि भागवत कथा का समय दोपहर 1 से 4 बजे तक रहेगा तथा रासलीला का समय रात्रि 8 से 11 बजे तक रहेगा।कथा एवं रासलीला का समापन नौ मार्च को होगा,समापन के दिन ठाकुर जी को फूलों की होली खिलाई जाएगी।