google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

जोशी भाइयो ने कोलायत विधायक से की मुलाकात,दिया आने का निमंत्रण

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 19 मई, मुरलीधर व्यास कॉलोनी के जोशी परिवार करने जा रहा है अपने व्यापार के नये ऑफिस और गोदाम का शुभारंभ। शिवकुमार जोशी ने बताया की में और मेरा भाई दोनो मिलकर 23 मई 2024 को सुबह 11 बजे श्री कृष्णा लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी के नए ऑफिस और गोदाम का उद्घाटन करने जा रहे है। जिसके लिए आज कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी से मुलाकात की और उनको उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है । उन्होंने आने का आमंत्रण तो स्वीकार किया है लेकिन वो फीता काटेंगे या नही इसके बारे में अभी तय नही है।

नूतन प्रतिस्ठान कृष्णा लॉजिस्टिक
बीकाजी फैक्ट्री के पीछे,
करणी इंडस्ट्रियल एरिया, बीकानेर

बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/Idf2QgNUaXJH98mZUxZXEQ

Back to top button