
THE BIKANER NEWS महिला दिवस के अवसर पर 35 महिलाओं को मिला इंस्पायरिंग वूमेन अवार्ड, जिसमें कोटा जिले की रा उ मा वि की अंग्रेजी विषय की वरिष्ठ अध्यापिका गरिमा पंवार भी है शामिल।
फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन व पंडित धर्म प्रकाश शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सीजन 4 के इंस्पायरिंग वूमेन अवार्ड 2024 हेतु राष्ट्रीय स्तर पर 35 महिलाओं का चयन हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस अवार्ड प्रोग्राम का यह चौथा वर्ष है जब देश पर में विभिन्न राज्यों से अनेक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को उनके प्रेरणादायी समाज हितेषी कार्यों को देखते हुए उन्हें इंस्पायरिंग वूमेन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
राजस्थान के कोटा जिले से गरिमा पंवार को यह सम्मान मिला है। इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। राजस्थान की स्टार शिक्षिका गरिमा ने कोविड वर्ष में बंद हुई शिक्षण संस्थानों में भी विद्यार्थियों की शिक्षा ओनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बाधित नहीं होने दी। बच्चो मे अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थी हित में कई उल्लेखनीय कार्य किये। शिक्षा और सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ साथ शिक्षा में नवाचार कर विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने का कार्य किया।