breaking newsदेशशिक्षा
दो दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूले,ऑनलाइन मोड में चलेंगी कक्षाएं

THE BIKANER NEWS बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को दो दिन तक बंद करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।
ऑनलाइन मोड में चलेंगी कक्षाएं
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कहा कि सभी प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं (नर्सरी से कक्षा V) को 3 और 4 नवंबर को बंद करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान एमसीडी के भी स्कूल 03 और 04 नवंबर को बंद रहेंगे। छात्रों के लिए कक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए स्कूल खुले रहेंगे।