पीबीएम हॉस्पिटल में साले की होली चौक के किराडू की जेब से पार हुए हजारो रुपए और मोबाइल

THE BIKANER NEWS.पीबीएम अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने से आए दिन मरीजों व परिजनों की जेब कटने, मोबाइल फोन एवं अन्य सामान पार होने की घटनाएं होती हैं। रविवार रात को भी कोई अज्ञात व्यक्ति एक मरीज के परिजन की जेब से सोते समय मोबाइल फोन और पर्स पार कर ले गया।बताया जा रहा है की पर्स में लगभग 15 से 20 हजार रुपए थे। फोन चोरी होने का पता लगने पर परिजन ने इधर उधर ढूंढने की कोशिस की लेकिन कोई सफलता हासिल नही हुई। हालांकि मरीज की देखभाल से समय नहीं निकाल पाने के कारण पीड़ित ने फिलहाल मामले की पुलिस को शिकायत नहीं की है।जानकारी के अनुसार साले की होली चौक निवासी गोपीदास पुत्र बिरजू किराडू की पुत्री अभी पीबीएम के मेडिसिन आइसीयू में भर्ती है।वहाँ से सुबह 3 और 4 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति vivo का फोन और हजारो रुपए जेब से निकाल कर ले गया।