google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

ब्लॉक कांग्रेस पूर्व A शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर द्वारा मीटिंग का आयोजन,शहर की समस्याओं पर भाजपा सरकार को सुनाई खरी खरी

THE BIKANER NEWS:-आज दिनांक 2 सितंबर ब्लॉक कांग्रेस पूर्व A शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर द्वारा आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के निर्देश पर आज मीटिंग का आयोजन किया गया
इस मीटिंग के ब्लॉक अध्यक्ष और पार्षद शहजाद खान भुट्टा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव और ब्लॉक पर भारी तोलाराम सियाग और शहर कांग्रेस सचिव मोहम्मद आरिफ भुट्टा उपस्थित थे

कार्यक्रम का संचालन अब्दुल रहमान लोदरा ने किया
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शहर के हालात पर चर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष और पार्षद शहजाद भुट्टा ने अपने भाषण मे मुख्य रूप से नगर निगम और शहर के हालात पर भाजपा के 9 महीने पर सरकार की खींजाई की और नगर निगम कार्यप्रणाली पर निगम को जमकर कोसा अधिकारी कुर्सी पर मिलते नहीं है.
और भाजपा का राज कुराज लग रहा है
ब्लॉक प्रभारी तोला राम सियाग ने कहा की लग नहीं रहा भाजपा का राज है हर तरफ शहर मे गंदगी और शहर मे गड्डो की भरमार है. और उन्होंने कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली और उनको भरोसा दिलाया की.
संगठन महामंत्री जोगेंद्र जोईया ने बताया इस कार्यक्रम मे पूर्व जिला सचिव अब्दुल रहमान लोदरा, उपाध्यक्ष राजेश पुनिया, सिकंदर भाटी, रिद्धकरण सेठिया, मानक चंद,महासचिव हरीश गोदारा, फुसाराम नायक, विक्रम खींची, जीतेन्द्र नायक, अकबर जोईया, प्रवक्ता विजेंद्र सिंह बिदावत, विकास रावत, देवेंद्र सांखला, आबिद भुट्टो, नरेंद्र सिंह, लाल मोहम्मद भुट्टा अभिजीत सिंह, सतीश सुथार, हबीब भुट्टा, शहजाद भुट्टा, मीडिया प्रभारी पंकज स्वामी,देव किशन, सुनील, योगेश, रितिक, सहित उपस्थित थे

Back to top button