
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर: बीकानेर:-गंगाशहर की चोपड़ा स्कूल में आयोजिय 67 स्कूली राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य एकेडमी की खिलाड़ी हर्षिता विश्नोई ने स्वर्ण पदक जीत कर संस्था का नाम रोशन किया।एकेडमी कोच गणेश व्यास और अनिल चांगरा ने हर्षिता की इस उपलब्धि पर खुशी जताई।