google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरमनोरंजन

द बीकानेर न्यूज का प्रतिभा खोज कार्यक्रम सम्पन्न,176 प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर

THE BIKANER NEWS. द बीकानेर न्यूज द्वारा कला एवं संस्कृति का महोत्सव प्रतिभा खोज 2025 रविवार 05 जनवरी को सम्पन्न हुआ।उमेश पुरोहित और मनोज व्यास ने बताया कि  द बीकानेर न्यूज़ समय समय पर भारतीय संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहता है और प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करता है जिसे उनका हुनर सब के सामने आ सके और साथ ही उनका हौसला अफजाई करने के लिए सम्मान और पुरस्कार भी प्रदान करता है ।


आयोजन सयोजक राजकुमारी व्यास की देखरेख में धरणीधर रंगमंच में कुल आठ प्रतिगोगिता (मेहंदी, ड्रॉइंग,स्केचिंग,रंगोली,साफ/पगड़ी,डांस,गायन और मॉडलिंग का आयोजन हुआ जिसमे करीब 176 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। सुबह 11 बजे जिला कबड्डी संघ के अध्य्क्ष एवं भागवताचार्य पँडित महेंद्र व्यास ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और उसके बाद जजों और मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिसमे शाम 5बजे तक सभी प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। उसके बाद जजों ने कुल 72 हुनरमंद प्रतिभागियों का चयन किया। मुख्य अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया। पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करने पहुचे और द बीकानेर न्यूज़ की इस पहल की सराहना की।

कार्यक्रम में बीकानेर सहित नोखा नागौर श्री डूंगरगढ़ लूणकरणसर से आए प्रतियोगी।

जज के रूप में भूमिका इनकी रही भूमिका

महेंदी ,डांस,रंगोली मॉडलिंग ड्रॉइंग ,स्केचिंग,साफा-पगड़ी, में मिस मूमल गरिमा विजय,मिसेज इंडिया टेलेंट शो ज्योति स्वामी,लुक्स ब्यूटी पार्लर की सुनीता जुनेजा, समाज सेवी महेश्वरी महिला समिति बीकानेर की अध्यक्ष कंचन राठी और
गायन के प्रतिभागियों को राजनारायण पुरोहित और गोरीशंकर सोंनी ने जज किया ।

मुख्य अतिथि समाज सेवी राजेश चुरा,माँ ज्वेलर्स के संचालक राहुल रंगा, रोटरी क्लब बीकानेर सिटी के सीए अजय पुरोहित,कैलाश राठी आदि थेl


समाज सेवी कृष्णा खत्री और डॉ अर्पिता गुप्ता भी रही मौजूद ।
मंच संचालन की भूमिका में पूजा राय ने अपनी मधुर और मीठी वाणी से सब का मन मोहाl

कार्यक्रम में भंवरु खां मेमोरियल ट्रस्ट का सहयोग रहा l
साउंड सिस्टम में ऋषि व्यास और केशव व्यास ने भूमिका अदा की। विपिन पुरोहित,कपिल पुरोहित ने सभी का आभार जताया।

*बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा*
👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/JEM3aPmbIojHKNifzNBDEm

 

Back to top button