
THE BIKANER NEWS:बीकानेर:-
द बीकानेर न्यूज के द्वारा प्रतिभाओं को मंच देने के लिए प्रतिभा खोज का आयोजन किया जा रहा है l जिसमे विभिन्न आयु वर्गों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन होगाl पाँच जनवरी 2025 को होने वाले इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर और बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के साथ शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े अनेक लोगों ने किया। यह प्रतियोगिता अलग अलग आयुवर्ग में आयोजित होगी l जिसमे स्टेज और नॉन स्टेज प्रतियोगिता आयोजित होगीl
कार्यक्रम समन्वयक राजकुमारी व्यास ने बताया कि नॉन स्टेज कार्यक्रम में मेहँदी,रंगोली,ड्राइंग,और स्केचिंग आदि की प्रतियोगिता होगी l स्टेज प्रतियोगिता में साफा-पगड़ी,डांस (राजस्थानी नृत्य),गायन,मोडलिंग (भारतीय संस्कृति परिधान ) आदि आयोजित होगी l आप में भी प्रतिभा है तो जल्द ही
रजिस्ट्रेशन करवाये,
रजिस्ट्रेशन और अन्य जानकारी के लिए उमेश पुरोहित 9950613613, मनोज व्यास 9831446506, राजकुमारी व्यास 9351203235 से सम्पर्क किया जा सकता है l
31 दिसम्बर 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा लें
संस्कार स्कूल के प्राचार्य प्रभाशंकर रंगा शंकर बोहरा ने पोस्टर विमोचन किया।
समाज सेवी राजेश जी चुरा ने किया पोस्टर विमोचन बिन्नानी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अरुणा आचार्य और साइबर पुलिस टीम की ने किया पोस्टर विमोचन

