google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेर

डूंगर महाविद्यालय में -छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

THE BIKANER NEWS:- आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेश अनुसार बीकानेर जिले की समस्त राजकीय महाविद्यालय छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का राजकीय डूँगर महाविघालय मे शुरू हुआ, बीकानेर में आयोजन किया गया जिसमें खेल सप्ताह प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 06.03.2024 को एथलेटिक्स एवंं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की 400 मीटर में सीता मेघवाल दूसरा स्थान, रिंकू ज्याणी तीसरा स्थान पर रही और 800 मीटर में मनिषा कुमावत दूसरा स्थान लंबीकूद में सुमन जाट प्रथम स्थान , शॉट फूट मे खुशबू भारी दूसरा स्थान पर रही महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय कि pti ममता स्वामी खेल प्रभारी शशि बिदावत व प्राचार्य डॉक्टर नंदिता संधिव ने बधाई व शुभकामनाएं दी

Back to top button