breaking newsराजस्थान
शादी के चार घंटे पहले दूल्हे की हुई दर्दनाक मौत

THE BIKANER NEWS. कोटा.शहर के नांता थाना इलाके में बूंदी रोड पर मंगलवार को करंट लगने से दूल्हे की मौत हो गई. विवाह की रस्में चल रही थी कि अचानक दूल्हा करंट की चपेट में आ गया।
दूल्हे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. हादसा फेरों के कुछ घंटे पहले ही हुआ.नांता थाना अधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि मृतक का नाम सूरज सक्सैना(30) है. वह मूल रूप से कोटा शहर के केशवपुरा इलाके में रहता था. यहां बूंदी रोड पर मेनाल रेजिडेंसी रिजॉर्ट में शादी समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. हल्दी मेहंदी का कार्यक्रम चल रहा था.इसी दौरान दूल्हा करंट की चपेट में आ गया. हादसे के बाद शादी की खुशियां एकदम से काफूर हो गई और पूरे परिसर में ही कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि दूल्हा बैंगलुरू में जॉब करता है।