google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

धर्म:-मोनी अमावस्या पर गायों को फलगट्टी, गुड, पक्षियो को दाना और श्वानो को बिस्कुट, रोटी खिलाई

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर – 29 जनवरी – श्रमशक्ति क़े माध्यम से श्रमदान करक़े बीकानेर क़े अनेक सार्वजनिक स्थलों की सफाई करने वाली और ज्यादा से ज्यादा पौधों से पेड बनाने वाली बीकानेर की अग्रणी संस्था बीकानेर सेवा योजना अभी गौसेवा में भी अग्रणी है l मोनी अमावस्या क़े पावन पर्व पर आज सुजानदेसर से स्वरूपदेसर रोड पर सैकड़ो की सख्या में गोचर में विचरण क़र रहे गाय गोधो को फलगट्टी और गुड खिलाया तो दूसरी और पक्षियो को दाने खिलाये गये और श्वानो को रोटी और बिस्कुट खिलाये l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया जनवरी 2025 में लगातार संस्था द्वारा जनसहयोग से यह चौथा पुनीत कार्यक्रम बीकानेर क़े आस पास क़े क्षेत्रो में किया गया है l आज क़े इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा संगठन महामंत्री इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, छोटूलाल चुरा, रामलाल पवार, श्रीमती विमला उपाध्याय, राधाश्री पुरोहित, शिवानी उपाध्याय, विष्णु पुरोहित, ओम उपाध्याय, रोहित उपाध्याय और विमल आचार्य का सहयोग रहा l योजना क़े मिडिया प्रभारी रामकुमार ओझा ने इस पुनीत कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करने वालों सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया है l

Back to top button