google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

दिल्ली से बीकानेर आई निजी बस में मिला यात्री का शव

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- बुधवार सुबह क़रीब 9बजे के आसपास एक निजी बस म यात्री मृत अवस्था में मिला मृतक की पहचान हूणताराम पुत्र शेराराम उम्र 45 वर्ष , निवासी- केलनिया, पल्लू सरदारशहर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक मार्बल का काम करता था जो कि दिल्ली से सरदारशहर आने हेतु बस में यात्रा कर रहा था।।सरदारशहर में नहीं उतर सका । उक्त बस जब बीकानेर पहुँची तब गाड़ी से सारी सवारिया उतारने के बाद पता चला कि यह युवक पहली सीट पर मृत पड़ा था। बस संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब भाई ज़ाकिर अपनी एम्बुलेंस के साथ असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड्गावत , मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन ,अब्दुल सत्तार आदि मौक़े पर पहुँचे।
संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल की मेडिसन केजोल्टी में लाया गया जहा डॉक्टरी जांच करवा कर शव को मोर्चरी में रखवाया

Back to top button