google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

नत्थूसर गेट के बाहर बच्चा चोरी के शक में हुआ हंगामा:देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, मंगलवार को नयाशहर थाना क्षेत्र की मूधड़ा बगेची के पास से एक महिला ने घर ने आगे खड़े दो बच्चों को अपने साथ लेकर चली गयी। बगेची से आगे निकलने के बाद नत्थूसर गेट से पहले किसी जागरुक युवक ने महिला को रोका और बच्चों के बारे में पूछा तो कोई संतोष जनक जबाब नहीं दिया। तब युवकों ने महिला को एक दुकान पर लेकर आ गये और बच्चों को उनसे लिया। थोड़ी देर में बच्चो का पिता भी वहां पहुच गया और हंगामा होने लगा। लोगो ने जब महिला से पूछा तो बताया कि मै तो इनको पंतग दिलाने ले जा रही थी और कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाई युवकों ने महिला को बिठाया और पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर तुरंत नयाशहर पुलिस पहुंची और महिला को थाने लेकर गई। द बीकानेर न्यूज़ को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उस महिला ने बताया कि वो मधुबनी की है और ये बच्चे मेरे दूर के रिश्तेदार है,जब घर के आगे निकल रही थी तो इन्होंने मुझे पतंग दिलाने का बोला इस लिए में इनको लेकर आ गई। फिलहाल पुलिस सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

देखे वीडियो👇👇👇

https://www.instagram.com/reel/DEzoifbsLAo/?igsh=MTNiM2dlb2ZoYWU3dA==

Back to top button