
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-
निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं राजस्थान – जयपुर तथा भारत सरकार के निर्देशानुसार बीकानेर जिले में दिनांक 02 से 16 सितम्बर 2024 तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत विशेष अभियान
चलाया जा रहा है। उक्त योजना अन्तर्गत प्रथम गर्भवती महिला को कुल 5000 केन्द्र सरकार द्वारा व 1500रू राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाते है तथा (विकलांग महिला के प्रथम गर्भावस्था ) के दौरान समस्त पात्रता पूर्ण करने पर कुल 10000रू की आर्थिक सहयोग राशि दिए जाने का प्रावधान है तथा महिला के द्वितीय
संतान केवल लड़की के जन्म तथा प्रारम्भिक 3.5 माह के टीकाकरण पूर्ण करने वाली महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से कुल 6000 रू की राशि इस योजना के तहत प्रदान की जा रही है ।
दिनांक 03.09.2024 को बीकानेर शहर परियोजना के सेक्टर सी मे इंडस्ट्रियल एरिया आंगनबाड़ी केन्द्र पर इंडियन पोस्टल पैमेंट बैंक के समन्वय के साथ विशेष पंजीकरण का कैम्प आयोजित किया गया जिसमें कुल 09 पात्र लाभार्थियों के खाते खुलवाए गए तथा 25 महिलाओं को योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की
गई । इस वित्तीय वर्ष में जिले मे कुल 4851 लाभार्थियों का सफल एनरोलमेंट भी किया जा चुका है। जिले में दिनांक 02 से 16 सितम्बर 2024 तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत विशेष अभियान
चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रथमबार गर्भधारण करने वाली महिला तथा द्वितीय संतान लड़की के जन्म होन पर पात्र महिला अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र पर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा यह फार्म आनलाइन करवा सकती है । योजना में पंजीकरण करवाने हेतु संबंधित महिला के पास स्वयं का बैंक खाता अथवा इंडियन पोस्टल पैमेंट बैंक में खाता होना अनिवार्य है जो कि आधार सत्यापित व एनपीसीआई पर पंजीकृत भी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही महिला का ई- श्रम कार्ड, नरेगा कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, आय प्रमाण पत्र अथवा अनुसूचित जाती / जनजाती का प्रमाण पत्र मेसे कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, बीकानेर द्वारा उक्त योजना के लाभ हेतु अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण करने हेतु अपने अधिनस्थ समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए है।
( सुभाष बिश्नोई)
उपनिदेशक
महिला एवं बाल विकास विभाग
बीकानेर