google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

नयाशहर थाना क्षेत्र के मूंधड़ा चौक से बुजुर्ग और मुरलीधर कॉलोनी से बालक लापता

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाको से एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक बच्चा लापता है अगर आपको भी ये कही दिखे या कोई जानकारी मिले तो निचे दिए नंबरों पर  सम्पर्क कर के जानकारी दे और इस खबर को सभी ग्रुप में भी शेयर भी करे
लापता बुजुर्ग की तलाश

नयाशहर थाना क्षेत्र के मूंधड़ा चौक निवासी बुजुर्ग अवध चौपाल लापता है। मूल रूप से ये बिहार के रहने वाले है । उनके बेटे ने नयाशहर थाने में भी सूचना की है और बताया है कि ये कल सुबह से घर से गायब है। और इनकी मानसिक स्थित भी ठीक नही है।

लापता बालक की तलाश

बंटी /अब्दुल नाम का 12 साल का बालक लापता है इनकी गुमसुदगी की रिपोर्ट भी नयाशहर थाने मै दर्ज। इस बालक को बाल कल्याण समिति ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी में किसी सज्जन के यहां पढ़ने के लिए भेजा था वही से फिर ये लापता हो गया।

इन दोनों की किसी को कोई जानकारी हो तो गुमसुदा तलाश केंद्र इण्डिया 077,तथा टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतराष्ट्रीय राष्ट्रीय ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ओर उनकी टीम जो इस बुजुर्ग की तलाश मै बीकानेर जिले सहित संस्था के हर जिले मै सक्रिय है। किसी को दिखे या मिले तो टीम के मोबाईल नंबर9414368077 कैप्टन भदौरिया तथा अध्यक्ष बजरंग सोनी मोबाईल नंबर 9828471679 पर सुचना करें

Back to top button