breaking newsकोलकात्ताजुर्म
अब होली प्रोग्राम के मैसेज के नाम पर ठगी

कोलकाता खबर:- मामूली कीमत पर ‘होली पार्टी’ का आनन्द, साथ में खाना-पीना! रजिस्ट्रेशन के लिए आये हुए मैसेज के लिंक को खोलते ही बैंक से गायब हो रहे रुपये, बालीगंज का युवक बना शिकार, कोलकाता में सक्रिय हुआ फ्रॉड का नया गिरोह।
युवक के पास मैसेज आया की मामूली कीमत पर होली पार्टी में जाना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे और बुक करवाये जैसे ही उसने उस पर क्लिक किया और उसके खाते से रुपये निकल गये। आप भी ऐसे मैसेज से सतर्क रहें और किसी भी लिंक पर क्लिक ना करे