google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

नयाशहर थाना क्षेत्र के बेनीसर कुएं के पास युवती के साथ हुई साइबर ठगी,मामला दर्ज

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:; देश मे साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। ये ठग नए नए तरीकों से लोगो को बातों में उलझाकर उनके खातों से रुपये निकाल लेते है। ताज़ा मामला बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र का है।एक युवती से साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार बेनीसर कुएं के सामने रहने वाली रिद्धिका व्यास ने मनोज शर्मा,सुमित्रा के खिलाफ साइबर ठगी का मामला नयाशहर थाने में दर्ज करवाया है।घटना 7 दिसंबर की है जिसमे प्रथिया ने बताया कि उसके पास मनोज शर्मा का कॉल आया और कहा कि आपके पिताजी के खाते में पैसे डालने है।
कुछ देर बाद कॉल आया और कहा कि मैने गलती से बीस हजार रुपये डाल दिए है,आप वापस 18 रुपये डाल दो।प्रार्थिया ने जब फोन चैक किया तो देखा खाते में पांच हजार रुपए कम थे।
प्रार्थिया ने आरोप लगाया है कि मनोज शर्मा ने बातों में लगाकर उसके खाते से सावित्री के खाते में पैसे डलवा लिए।प्रार्थिया कि रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Back to top button