नयाशहर थाना क्षेत्र में युवक को घर से उठा लेजाकर की मारपीट,मामला दर्ज

THE BIKANER NEWS. युवक को घर से उठा ले जाकर मारपीट करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 11 फरवरी को फुलनाथ तालाब के पास की है। इस संबंध में फुलनाथजी तालाब के पास रहने वाले लालचंद पुत्र बालुराम नायक ने राकेश जाट, रोनाल्डो जाट, मुकेश जाट व 10-15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच सीओ सिटी श्रवणदास संत कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि 11 फरवरी को करीब शाम आठ बजे राकेश जाट, रोनाल्डो जाट व मुकेश जाट तथा 10-15 अन्य लोग पिकअप गाड़ी में सवार होकर आये, जिनके पास लाठी-सरिये, जेई तथा धारदार हथियार थे। परिवादी ने बताया कि उसके भाई के बेटे शिवलाल को आरोपी घर से उठाकर पिकअप में डालकर मारपीट करते हुए अपने साथ ले गए। परिवादी ने बताया कि हम लोग उनके पीछे गए तो पार्षद हेमाराम के घर के पास शिवलाल घायल अवस्था में मिला। शिवलाल के सिर में गंभीर चोट आई है तथा पैर का गुटना टूटा हुआ है। वर्तमान में शिवलाल पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।