google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मराजस्थान

एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे,199 एटीएम बरामद

राजस्थान खबर:-पाली/सादड़ी। आमजन का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से रुपए निकालने वाली गैंग का पाली जिले के सादड़ी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी सीकर व जयपुर जिले के है। उन्होंने प्रदेश में कई वारदातें करना कबूला है। उनसे विभिन्न बैंकों के 199 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, नकदी व कार बरामद की गई है। उनके खिलाफ 24 से अधिक मामले दर्ज है।
एक दिन पहले सादड़ी में आए थे वारदात करने थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि गांछवाड़ा ढाल निवासी सुभाष गांछा पुत्र अशोक कुमार के साथ ठगी का प्रयास किया गया था। उसने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने एक जने को हिरासत में लिया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने सीकर जिले के न्योराणा पाटन निवासी मनीष मीणा पुत्र मनोज कुमार (24), हस्तेड़ा गोविंदगढ़ जयपुर ग्रामीण निवासी सुनील मीणा पुत्र सांवरमल (22), सीतापुरा जयपुर निवासी नितेश पुत्र रामवतार जाट एवं ठीकरिया खुर्द नागौर हाल कालवाड़ जयपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र मालूराम मीणा को गिरफ्तार किया। चारों शातिर आरोपी है। ये आरोपी झांसा देकर एटीएम बदल देते थे। खासकर ग्रामीण इलाकों में वृद्ध जनों को निशाना बनाते थे।

Back to top button