
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर ओमप्रकाश और एसपी कावेंद्र सागर के सख्त निर्देशो पर अवैध हथियार रखने और खरीद फरोख्त करने व अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों और अपराधियो की धरपकड़ के अभियान के बीच आज ताश के पत्तों पर जुआ खेलते छ: आरोपियों को
नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 14860 रूपये की नगदी भी बरामद की गई है।
नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी द्वारा गठित टीम ने दबिश देकर कोठारी हॉस्पीटल के पीछे ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए आरोपीगण सुनील माली, मोहित,भूतड़ा पुत्र राजकुमार भूतड़ा, राम चौधरी पुत्र आसुराम चौधरी, ललित गहलोत पुत्र देवकिशन गहलोत
दशरथ पुत्र सुगचन्द, रामकिशन आचार्य को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण
के पास से जुआ की राशि 14860 रूपये बरामद किये गये ।