Movie prime

नयाशहर थाना क्षेत्र मे पति पत्नी मिले अचेत अवस्था मे

 
नयाशहर थाना क्षेत्र मे पति पत्नी मिले अचेत अवस्था मे

बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर थानान्तर्गत रंगा कॉलोनी स्थित मकान में पति-पत्नी अचेत अवस्था में मिले है। इसमें पत्नी की मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलने के बाद सिओ सिटी दीपचन्द व थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस मकान में रावतसर निवासी दीपक छपोला व उनकी पत्नी किराए पर रह रहे है। पुलिस ने गेट तोड़ घर के अन्दर प्रवेश किया तो दोनों पति-पत्नी चारपाई पर अचेत अवस्था में पड़े मिले। दीपक की सांसें चल रही थी। जबकि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। दीपक को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर एफएसएल टीम बुलाई गई है। दीपक के होश आने के बाद ही घटनाक्रम की सही-सही जानकारी मिल पाएगी। बताया जा रहा है कि दीपक की चुंगी नाका पर ऑटो पार्टस की दुकान है। उसकी शादी इसी साल हुई बताई जा रही है। सीओ दीपचन्द ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हाल फिलहाल यह आत्महत्या का मामला है या फिर हत्या का इसका खुलासा नहीं हो पाया है।