नयाशहर थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग युवती का अब तक नहीं मिला कोई सुराग,परिजनों ने लगाईं एसपी से गुहार

शहर के नयाशहर थाना इलाके के रघुनाथसर कुंए भैरुजी की चौकी के पास से एक नाबालिग अचानक गायब हो गई। जिसकी काफी तलाश करने के बाद नहीं मिलने पर परिवाजनों ने नाबालिग लडक़ी की गुमशुदगी नयाशहर थाने में 16 फरवरी को दी लेकिन आज तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बेटी 16 फरवरी को दोपहर 3 तीन के करीब घर से गायब हो गई जिसको लेकर परिजनों ने नयाशहर थाने में 17 को गुमशुदगी दर्ज करवाई लेकिन पुलिस सोमवार तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची। इसको लेकर परिजनों के मन में डर बैठ गया कि आखिर अचानक बालिका कहां चली गई। इसको लेकर नाबालिग लडक़ी के पिता बीमार हो गये है। किसी अनहोनी का डर उनमें बैठ गया है। जब पुलिस ने किसी तरह की मदद नहीं कि तो आखिर में सोमवार को परिजन एसपी के पास लापता लडक़ी को खोजने की गुहार लगाई। एसपी ने जल्द से जल्द बच्ची को ढूढने का आश्वासन दिया।