
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,शहर में हो रही चोरियां और छीनाझपटी की वारदातों पर नकेल कसते हुए नयाशहर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना विवरण
04.11.2024 को परिवादी देवकिसन पुत्र भवर लाल सोनी निवासी सतासर पीएस छतरगढ हाल किरायेदार भानी जी बाडी नत्थूसर बास बीकानेर ने दर्ज करवाया कि
दिनांक 02.11.2024 को करीब दो बजे अपने परिवार सहित दिपावली मनाने सतासर पुलिस थाना छतरगढ गया हुआ था दिनांक 04.11.2024 के 7 बजे सांय को अपने घर आया तो मेरे घर के गेट का ताला टूटा हुआ था व घर के अन्दर जाकर देखा तो घर का सारा समान बिखरा हुआ मिला व आलमारी को चैक किया तो सोने चांदी के आभुषण ओर करीब 80,000 रूपये नगदी गायब मिली व घर के सीसीटीवी कैमरे तोड दिये। इस सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर श्री सौरभ तिवाडी आर.पी.एस. के नेतृत्व में व श्रीमान वृताधिकारी वृत नगर श्री श्रवणदास संत आर.पी.एस. के सुपरवीजन में थानाधिकारी विक्रम तिवाडी उप निरीक्षक ने थाना स्तर पर श्री रामफल सिंह हैड कानि 176, श्री जगदीश हैड कानि 17 श्री कृष्ण कानि 360, श्री प्रहलाद कानि 1621, नरेश कानि 1023 की टीम का गठित कर प्रकरण संख्या 332/2024 में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा नकबजन की तलाश तथा मुखबीरों से सूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बाबूलाल पुत्र श्री रामनारायण जाति विश्नोई उम्र 19 साल निवासी जीवन नाथजी की बगेची जम्भेश्वर नगर बीकानेर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने उक्त प्रकरण की वारदात करना स्वीकार करने पर आरोपी से एक सोने की आड. (गले में पहनने का आभुषण ) बरामद किया गया व अन्य जगहों से चोरी की गई कुल 03 मोटरसाईकिलें बरामद कर धारा 106 बीएनएसएस में
जप्त की गई।
*join the bikaner news whtsapp group*👇👇👇