
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 26 मई, देश मे गर्मी अपने रौद्र रूप में है। बीकानेर में पारा 50 के आसपास जाने को तैयार है।इस गर्मी में संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी है । अस्पताल के वार्ड में Ac और कूलर खराब पड़े है पंखों की भी हालत खराब है। मरीजो की इस परेसानी से निजात दिलाने के लिए नर सेवा नारायण सेवा के तहत नेक कार्य की शुरुवात की है।
संस्था से जुड़े वेद व्यास ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा मानव सेवा कार्य मे हमेसा तत्पर रहती है ऐसी कड़ी में एक छोटा सा प्रयास PBM हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की सुविधा के लिये कर रहे है। इस भीषण गर्मी में पीबीएम में भर्ती किसी भी मरीज को कूलर की जरूरत हो तो
पीबीएम के आपातकाल केजवल्टी के ठीक सामने आनंदम विश्राम स्थल से अपनी आई डी और उचित शुल्क जमा करवाकर मरीज के लिए ले सकते है वापस कूलर जमा करवाने पर शुल्क पुनः मिल जायेगा इसके लिए आप इन से सम्पर्क कर सकते है।
आनंदम विश्राम स्थल
,9001441007, 9799577987,9828877788
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के ग्रुप से लिंक द्वारा