
कोलकाता खबर:- हिन्दू नववर्ष पर महानगर में भव्य शोभायात्रा और महाआरती का आयोजन होगा। आने वाले नववर्ष का सुस्वागतम दीप जलाकर होगा।
विक्रम सम्वत् २०८१ • युगाब्द ५१२६
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ९ अप्रैल २०२४ (मंगलवार)
भव्य शोभायात्रा
समय सायं ४.०० बजे से
स्थान पाथुरिया घाट स्ट्रीट, कोलकाता (विज्ञानी धर्मशाला के पास) से प्रारंभ
होकर विभिन्न भागों से होते हुए भूतनाथ मन्दिर के पास समापन ।
समय
स्थान
माँ गंगा महाआरती
(निर्मल गंगा चेतना मंच के द्वारा)
: सायं ६.३० बजे से
भूतनाथ मन्दिर के पास
उद्घाटनकर्ता:- श्री प्रमोद गुप्ता, विशिष्ट समाजसेवी
दीप प्रज्वलनकर्ता:- श्री विनोद दुग्गड़, विशिष्ट समाजसेवी
कार्यक्रम अध्यक्ष :-श्री भोमराज सरावगी, विशिष्ट समाजसेवी प्रधान अतिथि :-श्री सुधीर सतनालीवाला, विशिष्ट समाजसेवी
प्रधान बक्ता :-श्री प्रशांत भट्ट, प्रांत प्रचारक (दक्षिण बंग) रा० स्व०संघ
मुख्य अतिथि :- श्री राजेश सारडा, विशिष्ट समाजसेवी
विशिष्ट अतिथिगण
श्री भक्तिरक्षक ऋषिकेश महाराज, गोडिया मिशन
श्री बसंत सेठिया, विशिष्ट समाजसेवी
श्री विनय दुबे, विशिष्ट समाजसेवी
श्री मुकुंद दास राठी, विशिष्ट समाजसेवी
श्री विजय उपाध्याय, पार्षद वार्ड २०
श्री अजय जालान, विशिष्ट समाजसेवी
श्री किशन किल्ला, विशिष्ट समाजसेवी
श्री विमल कुमार बिड़ला, विशिष्ट समाजसेवी
श्री तिनकोड़ी दत्ता, सिटी केवल
मार्गदर्शक मंडल
- स्वागत समिति
श्री विकास धनानिया, अध्यक्ष
श्री शशि प्रकाश नारसरिया
श्री अशोक अग्रवाल
श्री विभाष मजूमदार
श्री मीनू पिलानीवाला
श्री आनंद प
श्री प्रमोद गा
श्री कमल सिंह
श्री अशोक गा
श्री बीरेंद्र मोदी
श्री अमित चौधरी
श्रीमती अनिता बुबना
श्री शम्भ मोदी
श्री अमित भालोटिया
श्री प्रमोद बागड़ी
श्री नीतीश अग्रवाल
श्री तेजबहादुर सिंह
श्रीमती प्रत झुनझुनवाला
श्री राजेश अग्रवाल (लाला)
श्री विजय हरभजनका
श्री संजय रस्तोगी
श्री राजेश गुप्ता
श्री अरुण सोनी
श्री संदीप चौधरी
श्री अजीत वर्मा
श्रीमती विनीता आवा
श्री सुशील मूं
श्री बालकिशन डागा
श्री कमलेश पांडेय
श्री रमेश
श्री गणेश धनानिया
श्री संदीप देलिया
श्री संदीप शाह
श्री चन्द्रमोहन अगरवाला
श्री लक्ष्मीकांत तिवारी, श्री जुगल किशोर सराफ, श्री प्रेमशंकर त्रिपाठी, श्री निर्मल सराफ, श्री सुशील थेलिया, श्रीमती मीना देवी पुरोहित, श्री जयंत पाल, श्री ब्रह्मनंद बंग, श्री बुलाकी दास मिमानी, श्री रामगोपाल सूंघा, श्री विजय ओझा
संरक्षकगणः
श्री महावीर बजाज, श्री कैलाश-विनोद सुल्तानिया, श्री नीरज सांगानेरिया, श्रीमती पूर्णिमा कोठारी
आचार्य राकेश कुमार पाण्डेय
उपाध्यक्ष :
संजय मंडल, राजकुमार भाला, महेश केडिया, अजय थोना, बृजेश झा
अध्यक्ष :
मंत्री :
शैलेश कुमार बागड़ी
उप मंत्री :
राजू लाठ, आर्य नितिन
संपर्क :
बृजेश बागड़ी, आनंद नारसरिया, जतिन सेवक
कोषाध्यक्ष :
कमल साह, बृजेश बल्लभ राठी
प्रचार :
अपूर्वा पांडेय, पश विज्ञानी, प्रीति सेठिया
कार्यक्रम संयोजक कुसुम मोदी, हिमांशु सोनी, शिव कुमार सोनकर, कौशिक घोष
विशेष चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा (एकम् ) से प्रातः ७ कोमल नीम की पत्ती १ काली मिर्च एवं रस्सी वाली मिश्री के साथ ९ दिन सेवन करने से त्वचा एवं अनेक व्याधियों से रक्षा होती है। - आयोजनकर्ता
भारतीय संस्कृति संवर्द्धन समिति, कोलकाता
२८, ताराचन्द दत्त स्ट्रीट, २तल्ला, कोलकाता
- सहयोगी संस्थाएं 4+
निर्मल गंगा चेतना मंच, संस्कृति प्रचार समिति, पश्चिम बंगाल मारवाड़ी महिला सम्मेलन, विश्व हिन्दू परिषद, गायत्री परिवार,
सन टू ह्यूमन, सनातन संस्कृति सेवा ट्रस्ट, श्री श्याम प्रेम मण्डल (काठगोला), गौड़िया मिशन, स्वर्णिम फाउण्डेशन - कोलकाता की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇