google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsस्वास्थ्य

नहीं थम रहा कोरोना आज फिर आए इतने संक्रमित इन क्षेत्रो से

बीकानेर. बीकानेर में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को 24 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है। इनमें नत्थूसर गेट के बाहर, चौखूंटी फाटक, रामपुरा बस्ती, प्रीति कल्ला हॉस्पिटल के पास, पुलिस स्टेशन के पास नोखा, बंगलानगर, सब्जी मंडी, पुष्करणा स्टेडियम के पास, इन्दपालसर श्रीडूंगरगढ़,जनता प्याऊ के पास, शिवबाड़ी, गर्ल्स हॉस्टल वेटरनरी, गांधी कॉलोनी, तिलक नगर, सुदर्शना नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, मेडिकल गर्ल्स हॉस्टल, पुरानी गिन्नाणी, रायसर, जेडीमगरा जयसिंहसर नोखा, देशनोक, पलाना, बिन्नाणी चौक आदि क्षेत्रों से मरीज आए है।

Back to top button