नहीं रहा चोरो में पुलिस का खौफ,फिर किये दो जगह हाथ साफ़

बीकानेर। जिले के लूणकरनसर में दो युवकों ने दो मकानों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां अलमारी के ताले तोडक़र उसमें रखे मोबाइल फोन चोरी कर लिए। बताया जा रहा है कि इस आलमारी में सोने-चांदी के आभूषण भी थे जो चोरों को नजर नहीं आये। साथ सेव और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल साथ ले गए। दोनों युवकों ने रास्ते में एक जगह रुक कर सेव और कोल्ड ड्रिंक का आनंद लिया है। चोरी के कुछ देर बाद ही एक मकान मालिक जाग गया। जिसने पैरों व बाइक के टायरों के निशान से युवकों को दबोच लिया गया। फिलहाल पुलिस दो युवकों से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, रविवार रात करीब एक से दो बजे के बीच दो युवकों ने लूणकरनसर के रामलाल और सुखदेव के घर में घुसकर चोरी की। चोरों को सोने-चांदी के सामान से ज्यादा मोबाइल चुराने में रुचि दिखाई। ऐसे में इन घरों के ताले तोडक़र वहां से मोबाइल चोरी कर लिये। मोबाइल के साथ ही एक जगह रखे सेव और कोल्ड ड्रिंक भी साथ ले गए। एक अलमारी से बैग भी उठा लिया। ये बैग घर से कुछ ही दूरी पर खोला गया लेकिन उसमें सिर्फ कपड़े थे ऐसे में चोरों ने उस बैग को वहीं पर फैंक दिया। घर मालिकों की रात में नींद खुलने पर आसपास के घरों में पूछताछ की।
इसी दौरान पैरों के निशान और बाद में मोटर साइकिल के पहियों के निशान से वो एक घर तक पहुंच गए। जहां सो रहे दो युवकों से कुछ मोबाइल बरामद हुए। पुलिस को मौके पर बुलाकर युवकों को सुपुर्द कर दिया गया है। इन युवकों से छह मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद युवकों को हिरासत में लिया है, जहां उनसे पूछताछ चल रही है।