google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

कल शहर के इन क्षेत्रों में तीन से छः घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

THE BIKANER NEWS. राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम द्वारा 220 केवी बीकानेर-बरसिंगसर लाइन के रख रखाव के लिए मंगलवार 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे से सांय 05 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार कल हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय धाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, कल्ला फैक्ट्री, मोदी डेयरी आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी

वहीं बीकेईएसएल के जीएसएस / फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई आदि के लिए प्रातः 10 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कल शिव बाड़ी चोराहा,शिव मंदिर, पीएचईडी. के. के. कॉलोनी का कुछ हिस्सा, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, शिव बाड़ी, अंबेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिवबाड़ी गांव, शिवबाड़ी गांव, हरिजन बस्ती, चांद कॉलोनी आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। वहीं प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 02 बजे तक ताराचंद चौक ट्रांसफार्मर से संबधित क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

Back to top button