
THE BIKANER NEWS:-नापासर | कस्बे में स्थित श्री गोपाल जी मंदिर प्रांगण में पिछले एक माह से निरंतर चल रहे अखंड हरी नाम कीर्तन की पूर्णाहुति विधिपूर्वक गुरूवार को पूजा- अर्चना, हवन के साथ की गई। गोपाल जी मंदिर प्रांगण में 18 जुलाई से शुरू हुआ अखंड हरी कीर्तन में ग्राम वासियों ने बड़ी श्रद्धा पूर्वक हरि नाम कीर्तन किया व उत्साह से समय पर समय पर साधु
संतों व आसपास के गांव के ग्रामीणों ने भी अपनी-अपनी
भागीदारी अखंड हरी नाम कीर्तन में निभाई। अंतिम दिन पूरे विश्व में शांति कामना की गई ।







बीकानेर नापासर और देश दुनिया की खबरे व्हाट्सएप्प पर देखने के लिए जुड़े ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻