google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

नापासर कस्बे में हुआ 13 बालको का उपनयन यज्ञोपवीत संस्कार

THE BIKANER NEWS. नापासर कस्बे में पट्टा बास में हनुमान जी मंदिर में श्री शंकर संस्कृत पाठशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ,आचार्य पंडित रामरतन शर्मा के सानिध्य में 13 बालको का उपनयन यज्ञोपवीत संस्कार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडितों के द्वारा जीसमें पंडित गोपीकिशन पुष्करणा पूनमचंद पुष्करणा,गौरीशंकर शास्त्री,राजकुमार पुष्करणा द्वारा किया गया,आचार्य पंडित रामरतन शर्मा ने बताया कि यहाँ पर विद्यार्थियों को कर्मकाण्ड,वैद ज्योतिष व व्याकरण शास्त्र का अध्ययन करवाया जाएगा।

 

विद्यार्थियों के रहने खाने की व्यवस्था संस्था की तरफ से की जाएगी,सोमवार के उपनयन संस्कार कार्यक्रम के यजमान गजानंद जोशी थे। कस्बे में पहले श्री शंकर सनातन धर्म संस्कृत पाठशाला संचालित थी जो किन्ही कारणों से पिछले पांच सालों से बंद है,अब कस्बे में फिर से श्री शंकर संस्कृत पाठशाला शुरू होने से कस्बे सहित आसपास के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है, सनातन संस्कृत वैद बच्चो को फिर से कस्बे में ही सीखने को मिल सकेगा। कस्बे की संस्कृत पाठशाला से निकले सैंकड़ो विद्वान पंडित आज देश-विदेश में सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में अपना श्रेष्ठ योगदान दे रहे है।

Back to top button