google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

नापासर मे हुआ प्रभु जी का भव्य स्वागत

THE BIKANER NEWS. लूनकरणसर विधानसभा के नापासर गावँ में पारीक मोहल्ला के श्याम सुंदर पारीक ने बताया की कल शाम को हमारे मोह्ल्ले में प्रभु दयाल जी सारस्वत का भव्य स्वागत व् उसके बाद गुड़ से तोला गया और फिर रैली के रूप में नापासर बाजार तक रैली से आये और बाजार में दुकानदारो से डोर टू डोर सम्पर्क किया और आगामी विधानसभा चुनाव के लिये समर्थन माँगा इस क्रम में सबसे पहले श्याम पारीक ने बताया की सबसे पहले पारीक समाज के बुजुर्ग श्री गिरधारी जी जोशी द्वारा साफा पहना कर प्रभु जी का स्वागत किया और फिर पारीक मोह्हले के ही बजरंग पांडिया, इंद्रचन्द जोशी,संदीप पारीक, सुरेन्द्र पारीक,बुलाकी जी व् रामकिशोर जी पांडिया, गोरीशंकर पारीक, रिगतमल जोशी , पप्पू जी पण्डित ,घनश्याम तिवाड़ी,राधू व्यास,रामावतार व्यास इत्यादि युवाओ ने माळा पहना कर प्रभु जी स्वागत व् आगामि चुनाव के लिये समर्थन की घोषणा की इस कार्यक्रम में गावँ के वार्ड पँच गोरीशंकर स्वामी, हनुमान गिरी व् खेतरपाल सारस्वत भी मौजूद रहे और गावँ के नागरिक धनजी विश्नोई, नयाल चन्द और रामदयाल विश्नोई व् संजय ओझा और मनोज ओझा और पप्पू महाराज भी साथ रहे इसमें श्याम पारीक ने बताया की बहुत ही शोर्ट नोटिस में कार्यक्रम रखा गया था इसलिये आगामी कार्यक्रम इससे भी भव्य और विशाल रखा जायेगा

Back to top button