breaking newsखेलदेश
नामी भारतीय क्रिकेटर के नाम से मांगे जा रहे है पैसे

देश:-पूर्व भारतीय किर्केटर और पंजाब के राज्य सभा सदस्य हरभजन सिंह के नाम से ठगों ने पैसे मांगने शुरू कर दिए है। शोशल मिडीया इंस्ट्राग्राम पे हरभजन सिंह के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगो को ऑडियो मर्सेज भेज कर रुपियो की मांग कर रहे है। हरभजन ने ट्वीट कर के कहा है की कोई भी मेरे नाम से रुपये मांगे तो मत देना और ये इंस्टा अकाउंट फर्जी है। मेने इसकी शिकायत साइबर सेल में भी कर दी है। कोई भी उसका जवाब ना दे।