google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

नारायण दास दम्माणी श्री प्रीति क्लब (बीकानेर) के पुनः अध्यक्ष चयनित :

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-माहेश्वरी समाज बीकानेर की एकमात्र पारिवारिक संस्था श्री प्रीति क्लब (बीकानेर) की साधारण सभा का आयोजन स्थानीय दम्माणी हैरीटेज ( बीकानेर) में हुआ।
सभा की अध्यक्षता श्री प्रीति क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं संरक्षक मगनलाल जी चांडक ने की। क्लब सदस्यों ने नारायण जी दम्माणी के पिछले सत्र के सामाजिक कार्यों को देखते हुए पुनः अगले सत्र के लिए उन्हें अध्यक्ष चुना , जिसमें महिला सदस्याओं ने विशेष कर ध्वनिमत से उनका समर्थन किया।
संरक्षक मगन जी चांडक और घनश्याम जी कल्याणी ने नारायण जी दम्माणी के सामाजिक कार्यों को देखते हुए अगले सत्र के लिए उन्हें और अधिक एवं अच्छी योजनाओं पर कार्य करने की सलाह दी ।

साधारण सभा का संचालन क्लब के वरिष्ठ सदस्य और विशेष सलाहकार याज्ञवल्क्य दम्माणी ने किया। तदुपरांत सदस्यों ने आने वाली “सावन की गोठ” के विषय में विचार- विमर्श किया। सभा के उपरांत भवन में सहभोज का आयोजन हुआ। जिसमें सभी ने लजीज भोजन का आनंद लिया। उपस्थित सदस्यों में प्रमुख नारायण डागा, जगदीश कोठारी, गोपीकिशन पेडीवाल, सुरेश कोठारी, सुशील करनानी, किशन डागा, सुनील सारडा, सत्य नारायण राठी, सुनील दम्माणी,राजेश मोहता, रमेश करनानी, भतमाल पेडीवाल, बाल किशन थिरानी, कैलाश कोठारी, नारायण बिहानी,रघुवीर झंवर, गोवर्धन दम्माणी, घनश्याम लाहोटी, कमल राठी, मोहित करनानी, राजेन्द्र चांडक, आनंद चांडक, दाऊ बिनानी, राम किशन डागा,
कामीनी कल्याणी, शीला डागा, शशी कोठारी, लक्ष्मी दम्माणी, सरोज करनानी, अनिता मोहता,शकुन्तला दम्माणी,दुर्गा बिहानी, राजकुमारी दम्माणी,राम प्रसाद मीमानी, शिव सारडा, नवनीत दम्माणी आदि प्रमुख थे। राहुल माहेश्वरी ने अंत में सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। नारायण जी दम्माणी ने अगले सत्र की कार्यकारिणी बना कर शीघ्र ही अच्छी शुरूआत करने का आश्वासन दिया।

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/K7pmrQBTY8rFC1syE6679Q

Back to top button