
THE BIKANER NEWS:-निगम ने कार्यवाही करते हुवे मंगलवार को रीको इंडस्ट्री एरिया में 6 क्विंटल पॉलीथिन पकड़ी है।निगम आयुक्त और उप आयुक्त ने पॉलीथिन जब्त करने के साथ उसकी गुणवत्ता चेक करने के लिए भी अधिकारियों को बुलाया है।निगम के इंस्पेक्टर रितेश यादव को इनपुट मिला था कि रीको इंडस्ट्री की 11 नम्बर रोड की एक फैक्ट्री में अवैध पॉलीथिन रखी हुई है।इनपुट के आधार पर जब अधिकारियी ने छापा मारा तो वहां से तीन डंपर भर पॉलीथिन निकली ।उपायुक्त राजेन्द्र ने कहा कि किसी को भी लगे कि कही प्लास्टिक का अवैध कारोबार हो रहा है तो वो निगम को सूचना करे हम उसके खिलाफ़ कार्यवाही करेंगे और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखेगे