breaking newsकोलकात्ताजुर्म
बड़ी खबर:-Tmc पार्षद और विधायक के cbi की रेड

कोलकाता खबर:- इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है।विधाननगर नगर पालिका वार्ड नँबर 7 के टीएमसी के पार्षद देवराज के घर सीबीआई की टीम पहुची। सूत्रों के अनुसार भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ये कार्यवाही हो रही है। जिस समय सीबीआई टीम पहुची पार्षद घर पर नही थे खबर मिलने के बाद घर पहुचे। साथ ही डोमकल टीएमसी विद्यायक के घर भी सीबीआई टीम पहुची है।